इकलौता सहारा श्याम लिरिक्स Iklauta Sahara Shyam Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
तेरे रहते खाटू वाले कहां हार गवारा है।
मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
दुनिया ने ठुकराया, दुनिया ने ठुकराया, तेरे दर पर हूं आया।
है बड़ा दयालु अद्भुत तेरी माया।
मेरा यह जीवन बाबा तुमने ही संवारा है।
मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।
तेरे रहते खाटू वाले कहां हार गवारा है।
मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है,
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
बाबा सब तो है तेरा मैं कुछ ना दे पाऊं।
तेरे बिन खाटू वाले मैं तो ना रह पाऊं।
बाबा जिस पर ना हो नाम वह सांस गवारा है।
मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।
तेरे रहते खाटू वाले कहां हार गवारा है।
मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
तुम सब कुछ जानता है तुझे क्या मैं बतलाऊ।
तेरे कितने हैं उपकार क्या क्या मैं गिनवाऊं।
इस दास के जीवन की नैया का खाटू ही किनारा है।
मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।
तेरे रहते खाटू वाले कहां हार गवारा है।
मैंने बहुत सुना है श्याम हारे का सहारा है।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
हारे का सहारा श्याम, इकलौता सहारा श्याम।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
इकलौता सहारा श्याम - Iklauta Sahara Shyam - Rahul Goswami - Khatu Shyam Bhajan - Vikas Goswami
इकलौता सहारा श्याम लिरिक्स Iklauta Sahara Shyam Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Rahul Goswami & Vikas Goswami Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।