आई विश यू कान्हा हैप्पी बर्थडे टू यू लिरिक्स I Wish U Kanha Happy Birthday To You Bhajan Lyrics
आज सजी है सारी गोकुल नगरियाँ,
टिम टिम तारो सी चमके सारी डगरिया,
कान्हा लगे है प्यारा तू तू तू,
आई विश यू कान्हा हैप्पी बर्थडे टू यू।।
बीता वन इयर पपूरा बर्थडे आया है,
सब को इनवाईट करके तूने बुलाया है,
भूल न जाना श्याम किसी दीवाने को,
मेसेज कर देना तुम सबको बुलाने को,
वेट मैं तेरा ही करू करू,
ई विश यू कान्हा हैप्पी बर्थडे टू यू।।
माखन मिश्री से तेरा केक बनाना है,
थोडा सा केक तेरे मुह पे लगाना है,,
रूठ न जाना तुम श्याम सांवरियां,
तुझपे बलिहार है ये तेरा वनवारिया,
तेरी अदा पे मैं मरू मरू,
आई विश यू कान्हा हैप्पी बर्थडे टू यू।।
शर्मा अमन सुन डी जे लगा दे,
डी जे पे केशव के भजन भजा दे,
आज ख़ुशी का हमे करना इज्ररार है,
कान्हा से बोल दे तेरा ही प्यार है,
चुप रहू बाबा क्यों क्यों क्यों,
आई विश यू कान्हा हैप्पी बर्थडे टू यू।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
I Wish U Kanha Happy Birthday II KESHAV SHARMA I Krishna Bhajan I Full Audio Song
आई विश यू कान्हा हैप्पी बर्थडे टू यू लिरिक्स I Wish U Kanha Happy Birthday To You Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Keshav Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।