हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम लिरिक्स Hum Sab Bolenge Happy Birthday To You Shyam Lyrics
रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है
मिश्री मावे का एक केक मँगाया है
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तु
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू
हप्पी बर्थडे तो यु श्याम
हप्पी बर्थडे तो यु कृष्णा।।
रंगीन गुब्बारो से मंडप सजाया है
मिश्री मावे का एक केक मंगाया है
जीसको चखेगा श्याम तू तु
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।
एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का
आया है जनम दिन मदन मुरार का।।
भादौ की अस्टमी है मौसम बहार का
सपणा हुआ है पूरा दिल बेक़रार का।।
कब कैसे चुप मैं रह राहु रहु रहु रह
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे तो यु श्याम
हप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।
ओ श्याम तोफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लए है
दर्शन दिखते रहना कहने ये आये है
परान हमारा है तू तेरे साँवरिया
तुमको लग जाये श्याम मेरी उमरिया
ईस के शिव तुझको क्या दू दू द
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।
दुनिया दीवानी तेरे पीछे तो मेला है
इन सब में श्याम तेरा लक्खा अकेला है।।
मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को
भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को
ओर समझौ ज्यादा क्यों क्यों क्यु
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।
रंगीन गुब्बारो से मंडप सजाया है
मिश्री मावे का एक केक मंगाया है
जीस्को चखेगा श्याम तू तु
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
Happy Birth Day To You (Rangi Gubbaro Se) [Full Song] Mohan Bik Gaye Prem Nagaria
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम लिरिक्स Hum Sab Bolenge Happy Birthday To You Shyam Lyrics, Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।