हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का लिरिक्स Hua Hua Janam Hua Kanha Ka Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
जय कन्हईया जय कन्हईया जय कन्हईया लाल
जय कन्हईया जय कन्हईया जय कन्हईया लाल।।
जय कन्हईया जय कन्हईया जय कन्हईया लाल
जय कन्हईया जय कन्हईया जय कन्हईया लाल......
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का,
हो बीत चुकी सारी घड़ियाँ टूटी बेड़ी हथ कड़ियाँ,
टूटी लोहे की सब लड़ियाँ टूटे ताले टूटी कड़ियाँ,
खुल गए फौलादी द्वार जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का,
जय कन्हईया जय कन्हईया जय कन्हईया लाल......
मथुरा का राजा कँस पापी बड़ा,
बहन बहनोई के पीछे पड़ा,
जेल में डाला किया पहरा कड़ा,
हर इक्क कदम पे सिपाही खड़ा......
ओ गए सो गए सो गए सो गए सो,
सो गए सब पहरेदार जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का.......
हो जब प्रगटे कन्हाई सब सो गए सिपाही,
माता देवकी हर्षाई हो गई देवों की मन चाही,
सब कर रहे जय जैकार जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का......
श्याम को ले के वासुदेव जी चले,
गोकुल में आए देखा सब सो रहे,
और सोइ माँ यशोधा दिया श्याम को लिटा,
जागी माँ तो देखा नसीब है जगे......
हो गए खुल गए खुल गए खुल गए खुल,
मेरी किस्मत के अब तो द्वार जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का......
हो मईया भाग सराहे नंद बाबा को बताए,
मेरी सुन ली विधाता सुन के नंद जी मुस्काए,
बजा फिर सोने का घंटा जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का,
जय कन्हईया जय कन्हईया जय कन्हईया लाल......
ओ मथुरा में जन्मे बाजे गोकुल में वजे,
आए सब देवी देव सज धज के,
वो संग ब्रिज वासिओ के लूटते मज़े,
देते हैं वधाई युग युग जी साँवरे.......
हो गए खुल गए खुल गए खुल गए खुल,
नंद बाबा के भंडारजन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का......
हो पा के सोना चाँदी धन हीरे मोती और रत्न,
नंद हो के मग्न कर बिहारी का भजन,
लख्खा झूम उठा संसार जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का,
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का.......
जय हो कन्हईया लाल की,
बोल बाँके बिहारी लाल की जय........
श्रेणी : कृष्ण भजन
जन्माष्टमी Special कृष्ण जन्म भजन Hua Janam Kanha Ka I LAKHBIR SINGH LAKKHA I Krishna Bhajan
हुआ हुआ जन्म हुआ कान्हा का लिरिक्स Hua Hua Janam Hua Kanha Ka Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Janmashtami Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
Jai shree krishna
ReplyDeleteBolo radi radi