हो मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी लिरिक्स Ho Main Aai Tere Darbaar Shankar Bhole Ji Lyrics
हो मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी,
हो शंकर भोले जी....
नाम तुम्हारा भोला भाला,
सारी दुनिया की हो सुणने आला,
तुम मेरी भी सुणो पुकार शंकर भोले जी,
मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी,
हो शंकर भोले जी....
फूल चढ़ाऊँ भोले फल मैं चढ़ाऊँ,
काच्चे दूध तै तने नहवाऊं,
तुम मेरा भी करो सुधर शंकर भोले जी,
मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी,
हो शंकर भोले जी.....
देसी घी की हो ज्योत जगाऊं,
हर दम तेरा हो ध्यान लगाऊं,
मेरी नैया कर दो पार शंकर भोले जी,
मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी,
हो शंकर भोले जी....
सबके दुखड़े ओ मेटण आले,
सब संकट नै ओ काटण आले,
मेरा कर दो बेडा पार शंकर भोले जी,
मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी,
हो शंकर भोले जी....
दूर तुम्हारा ओ धाम द्वारा,
पूजण नै जावे जग यो सारा,
तेरे सिर गंगे की धार शंकर भोले जी,
मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी,
हो शंकर भोले जी....
जय भोले ओ मनै दे दे दर्शन,
मेरी आत्मा होज्या प्रसन्न,
मेरा कर दो बेडा पार शंकर भोले जी,
मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी,
हो शंकर भोले जी.....
श्रेणी : शिव भजन
शिव भजन | मेरी भी सुनो पुकार शंकर भोले जी | Main Aayi Tere Darbar | Shiv Bhajan | Bholenath Bhajan
हो मैं आई तेरे दरबार शंकर भोले जी लिरिक्स Ho Main Aai Tere Darbaar Shankar Bhole Ji Lyrics, Shiv Bhajan, Sawan Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।