हर रोम रोम में बास्ते हो लिरिक्स Har Rom Rom Mein Baaste Ho Bhajan In Hindi Lyrics Krishna Bhajan
तेरा ये कैसा करिश्मा है सांवरे,
तेरा ये कैसा करिश्मा है सांवरे.......
तेरा ये कैसा करिश्मा है सांवरे,
तेरा ये कैसा करिश्मा है सांवरे.......
हर रोम रोम में बास्ते हो हर रोम रोम में बास्ते हो,
हर रोम रोम में बसे हो हर रोम रोम में बसे हो.....
जिस और भी नज़र टिकती है,
मेरे श्याम तुमी बस देखते हो......
जिस और भी नज़र टिकती है,
मेरे श्याम तुमी बस देखते हो.......
हर दिल में तू धड़कन में तू आहो में तू तड़पन तू,
हर अधारो की वाणी में सावरिए तू.......
जब कोई पूछे मुझसे तुम्हारा पता,
कैसे उसे बताउ कहा तू बस,
जब कोई पूछे मुझसे तुम्हारा पता,
कैसे उसे बताउ कहा तू बस......
मिलेंगे उसे बस चारो और ये निशा,
कार्ति हवा तेरे नाम को बयान,
कार्ति हवा तेरे नाम को बयान......
हर फूल काली में खिलते हो,
हर फूल काली में खिलते हो,
हर फूल काली में खिलते हो,
हर फूल काली में खिलते हो......
जिस और भी नज़र टिकती है,
मेरे श्याम तुमी बस देखते हो.......
हर दिल में तू धड़कन में तू आहो में तू तड़पन तू,
हर अधारो की वाणी में सावरिए तू......
परिजन रूपो में आते हो सावरे सावरे,
परिजन रूपो में आते हो,
परिजन रूपो में आते हो.......
महिमा कैसी दिखलाते हो,
मेरे सावरे मेरे सावरे,
मेरे सावरे मेरे सावरे,
परिजन रूपो में आते हो,
परिजन रूपो में आते हो,
महिमा कैसी दिखलाते हो,
मेरे सवरिये मेरे सवरिये......
नव को सावरो सावरिए,
तेरे नाम हजारो सवरिये,
नव को सावरो सावरिए,
तेरे नाम हजारो सवरिये........
तुझे क्या मैं कहुं,
श्याम कहु घनश्याम कहु,
तुझे दशरथ लक्ष्मण राम कहु,
सुग्रीव कहु हनुमान कहु,
इंसान या भगवान कहु,
तुझे गीता या कुरान कहु,
तुझे संत कबीर महान कहु,
सांसो में समय तार कहु,
तुझे दीन दया अहसान कहु,
तुझे नीव कहु निर्माण कहु,
तुझे जीव में जीवन जान कहु,
तुझे जंग का एक मैदान कहु,
या प्यार का एक फरमान कहु,
तुझे गर्व कहु सम्मान कहु,
सब लोगो का ईमान कहु,
तुझे दिल में बसा महमान कहु,
सवरिए मेरी जान कहु,
सवरिए मेरी जान कहु.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
हर रोम रोम में बास्ते हो लिरिक्स Har Rom Rom Mein Baaste Ho Bhajan In Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, Latest Radha Krishna Bhajan, Janmashtami Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।