हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियो चित्त लगाए लिरिक्स Haath Jodh Vinti Karu Suniyo Hindi Lyrics
हाथ जोड़ विनती करूँ,
सुणियो चित्त लगाए,
दास आ गयो शरण में,
राखियो इसकी लाज,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।
धन्य ढूंडारो देश है,
खाटू नगर सुजान
अनुपम छवि श्री श्याम की,
दर्शन से कल्याण,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।
श्याम श्याम तो मैं रटू,
श्याम है जीवन प्राण
श्याम भक्त जग में बड़े,
उनको करूँ प्रणाम,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।
खाटू नगर के बीच में,
बण्यो आप को धाम
फागुन शुक्ला मेला भरे,
जय जय बाबा श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।
फागुन शुक्ला द्वादशी,
उत्सव भारी होय,
बाबा के दरबार से,
खाली जाये न कोए
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।
उमापति लक्ष्मी पति,
सीता पति श्री राम
लज्जा सबकी राखियो,
खाटू के बाबा श्याम
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।
पान सुपारी इलायची,
इत्र सुगंध भरपूर,
सब भक्तों की विनती,
दर्शन देवो हुज़ूर,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।
आलू सिंह तो प्रेम से,
धरे श्याम को ध्यान,
श्याम भक्त पावे सदा,
श्याम कृपा से मान
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियो चित्त लगाए | Shyam Prarthna (Stuti) | Rahul Sanwra | Full HD with Lyrics
हाथ जोड़ विनती करूँ सुणियो चित्त लगाए लिरिक्स Haath Jodh Vinti Karu Suniyo Hindi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Rahul Sanwra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।