हार के आया सांवरे लिरिक्स Haar Ke Aaya Sanware Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ,
कुछ और नहीं मैं चहुँ बस देदो अपना साथ,
हार के आया सांवरे.....
देख लिया है ये जग सारा कोई नहीं मेरा अपना,
दिल से जिसे भी अपना माना तोड़ गया वो ही सपना,
टूटे इस दिल को बाबा तुम रख लो अपने पास,
हार के आया सांवरे.....
झूठे जग के साथी सारे मिलता सच्चा यार नहीं,
झूठी आस दिखते सारे बिन स्वारथ यहाँ प्यार नहीं,
तूने ही आके निब्भया जब जब भी बिगड़ी बात,
हार के आया सांवरे.....
तेरी कृपा से ही सांवरिया मेरा ये परिवार पले,
करने वाले आप कन्हैया मेरा ये संसार चले,
बस यूँ ही बनाये रखना ये प्रेम की सौगात,
हार के आया सांवरे.....
तेरे चरणों की धूलि बाबा ये ही मेरी दौलत है,
जो कुछ भी है पास में मेरे सब कुछ तेरी बदौलत है,
चरणों से लगा के रखना मुझको यूँ ही नदीं रात,
हार के आया सांवरे.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
हार के आया सांवरे पकड़ लो मेरा हाथ | Haar Ke Aaya Sanwre | Khatu Shyam Latest Bhajan | Kunwar Deepak
हार के आया सांवरे लिरिक्स Haar Ke Aaya Sanware Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Deepak Kumwar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।