दूर दूर से कावड़ लेकर लिरिक्स Door Door Se Kawad Lekar Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
दूर दूर से कावड़ लेकर चलते नंगे पाँव,
कहत बम बम भोले,
दूर दूर से कावड़ लेकर चलते नंगे पाँव,
कहत बम बम भोले,
कहत बम बम भोले कहत बम बम भोले,
कहत बम बम भोले जपत बम बम भोले,
दूर दूर से कावड़ लेकर चलते नंगे पाँव,
कहत बम बम भोले,
दूर दूर से कावड़ लेकर चलते नंगे पाँव,
कहत बम बम भोले....
अपने भोले बाबा को क्या मैं चढ़ाऊ,
क्या मैं चढ़ाऊ,
अपने भोले बाबा को क्या मैं चढ़ाऊ,
क्या मैं चढ़ाऊ,
कावरिया कावड़ में गंगाजल भर लाये,
कहत बम बम भोले,
दूर दूर से कावड़ लेकर चलते नंगे पाँव,
कहत बम बम भोले....
अपने भोले बाबा को कैसे मनाऊ,
कैसे मैं मनाऊ,
अपने भोले बाबा को कैसे मनाऊ,
कैसे मैं मनाऊ,
सावन सोमवार अभिषेक में दूध की धार बहाओ,
कहत बम बम भोले,
दूर दूर से कावड़ लेकर चलते नंगे पाँव,
कहत बम बम भोले....
अपने भोले बाबा को कैसे रिझाऊ,
कैसे मैं रिझाऊ,
अपने भोले बाबा को कैसे रिझाऊ,
कैसे मैं रिझाऊ,
प्रेम से ग्यारह बैल की पाती शिव को भेट चढ़ाओ,
कहत बम भोले,
दूर दूर से कावड़ लेकर चलते नंगे पाँव,
कहत बम बम भोले....
अपने भोले बाबा को क्या मैं खिलाऊ,
क्या मैं खिलाऊ,
अपने भोले बाबा को क्या मैं खिलाऊ,
क्या मैं खिलाऊ,
संजो बढियन भोग लगावे भंगिया कई कई पाँव,
दूर दूर से कावड़ लेकर चलते नंगे पाँव,
कहत बम बम भोले.....
श्रेणी : शिव भजन
Sawan Special Bhajan - Door Door Se Kawad Le Kar l दूर दूर से कावड़ ले कर l Shiv Bhajan 2022
दूर दूर से कावड़ लेकर लिरिक्स Door Door Se Kawad Lekar Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Sawan Special Bhajan, Shiv Bhajan 2022
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।