भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार लिरिक्स Bhole Ji Mohe Daras Dikha Do Eak Baar Bhajan Lyrics
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई,
मैं बड़ी दूर से आई, मैं पैदल चल कर आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....
मैं हरिद्वार से आई गंगा जल भर के लाई,
भोले जी तुम चरण धूला लो एक बार मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....
मैं दूध का लोटा लाई भोले तुम्हें नबाने आई,
भोले जी मेरी गोदी में दे दो नंदलाल मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....
चंदन की कटोरी लाई भोले तिलक लगाने आई,
भोले जी मेरा कर दो अमर सुहाग मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....
मैं भांग धतूरा लाई तुम्हें भोग लगाने आई,
भोले जी मेरे भर देना भंडार मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....
मैं ढोलक मजीरा लाई भोले भजन सुनाने आई,
भोले जी मेरा कर दो बेड़ा पार मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....
श्रेणी : शिव भजन

भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार लिरिक्स Bhole Ji Mohe Daras Dikha Do Eak Baar Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, YT Krishna Bhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।