भोले चले भोले चले बम बम बम लिरिक्स Bhole Chale Bhole Chale Bam Bam Bam Bhajan Lyrics
भोले चले भोले चले बम बम बम,
डारो की डार चले हर हर पुकार चले,
शम्भू जय जय कार चले बम बम,
ॐ गूंजा चले हम हम हुंकार चले,
चले बारम बार चले बम बम बम,
भोले चले भोले चले बम बम बम.....
आस्था के रथ में भोले के पथ में,
कांटे हो या हो रहो पे पत्थर,
भोले के घन है कितने मगन है,
भगति के रस से है थर थर,
मस्तो के झुण्ड है सुन्न है परचंड है,
हर हर रटे है देखो हर हर,
नाथो के नाथ भी अनाथो के भी साथ है,
ऐसे भोले नाथ मेरे हर हर,
डारो की डार चले हर हर पुकार चले,
शम्भू जय जय कार चले बम बम,
भोले चले भोले चले बम बम बम.....
चिमटा खननक ता डमरू डमक ता,
झांझर मंजीरा ताशे भाजे,
करपुर गौरम करुणावतार मस्तक पे चंदा विराजे,
शिव की लगन में बाबा के मनन में धुन न कोई और साजे,
नीला नीला रंग है कंठ बुजंग है चोटी में गंगा विराजे,
धरती चुम चुम चले हवा घूम घूम चले पर्वत झूम झूम चले बम बम,
जयदा जो बक बक महादेव की चिपकप सुरति की चाल चले,
भोले चले भोले चले बम बम बम,
शम्भू जय जय कार चले बम बम....
भोले चले भोले चले बम बम बम
डारो की डार चले हर हर पुकार चले,
शम्भू जय जय कार चले बम बम,
ॐ गूंजा चले हम हम हुंकार चले,
चले बारम बार चले बम बम बम,
भोले चले भोले चले बम बम बम.....
श्रेणी : शिव भजन
Bhole Chale
भोले चले भोले चले बम बम बम लिरिक्स Bhole Chale Bhole Chale Bam Bam Bam Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Bholenath Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।