भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे लिरिक्स Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Bhar De Lyrics Khatu Shyam Bhajan
भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे,
ना बहलाओ बातों में....
दिन बीते, बीती रातें अपनी कितनी हुई रे मुलाकाते,
तुझे जाना पहचाना तेरे झुठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले, भूले,
क्या रखा हैं वादों में,
भर दे रे श्याम झोली.......
नादान हैं अंजान हैं गुरु तू ही तो मेरा भगवान हैं,
तुझे चाहु तुझे पाऊ मेरे दिल का यही तो अरमान हैं,
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले,
सब लिख है आँखों में,
भर दे रे श्याम झोली.......
मेरी नैया ओ कन्हियाँ पार कर दे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा गम के मारा आजा आजा ओ बंसी बजाइयाँ,
लेले रे श्याम अब तो लेले,
मेरे हाथ हाथो में,
भर दे रे श्याम झोली.......
तू है मेरा मैं हु तेरा मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वाश है श्याम भर देगा दामन तू मेरा,
झूमे रे श्याम नंदू झूमे,
झूमे तेरी ही बाहो में,
भर दे रे श्याम झोली......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
खाटू श्याम भजन : भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे || Khatu Shyam Bhajan
भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे लिरिक्स Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Bhar De Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, YT Krishna Bhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।