भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे लिरिक्स Bhakto Ko Karne Nihal Shyam Baba Ayenge Bhajan Lyrics
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे,
आएंगे श्याम आएंगे...
सुनके हमारी फरियाद श्याम बाबा आएंगे,
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे.....
नीले घोड़े पे इनकी सवारी,
श्याम की सवारी लागे है बड़ी प्यारी,
बोलो जी इनकी जय जयकार श्याम बाबा आएंगे,
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे.....
मोर मुकुट इनके सर पे विराजे,
दर्शन करके भक्तों के भाग जागे,
सच्ची है श्याम सरकार श्याम बाबा आएंगे,
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे.....
भक्तों ने तेरा कीर्तन कराया,
कीर्तन कराया श्याम तुमको बुलाया,
नीले पे होके सवार श्याम बाबा आएंगे,
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे....
सुमित की श्याम बिगड़ी बना दो,
मुझको भी अब गले से लगा लो,
करने भक्तों का बेडा पार श्याम बाबा आएंगे,
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे | Shyam Baba Aayenge | Khatu Shyam Bhajan | Sumit Kumar | HD
भक्तों को करने निहाल श्याम बाबा आएंगे लिरिक्स Bhakto Ko Karne Nihal Shyam Baba Ayenge Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Sumit Kumar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।