आये शरण हम नंदलाला लिरिक्स Aaye Sharan Hum Nandlaal Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
श्री कृष्णा गोपाला, आये शरण हम नंदलाला,
हे नंदलाला मेरे गोपाला,
श्री कृष्णा गोपाला, आये शरण हम नंदलाला.........
हम बालक हरी कुछ ना जाने, अपना सब कुछ तुम को माने,
मुरली की वो तान सुनादे, जिसकी सुन हो जाए दीवाने,
तू सबका है रखवाला, आये शरण हम नंदलाला.........
हम सब बच्चे है प्रभु तेरे, दूर करो मन के अंधेरे,
हृदय ज्ञान की ज्योत जगादो, ना अज्ञान हमे कभी घेरे,
दिखा प्रेम का उजियाला, आये शरण हम नंदलाला.........
ऐसी कृपा हम पर कर दो, हाथ दया का सर पे धर दो,
दुख की धूप कभी ना आये, सुख से केशव दामन भर दो,
तू मेरा मुरली वाला, आये शरण हम नंदलाला.........
तेरी सब संतान प्रभु है, हम बालक नादान प्रभु है,
दोष हमारे चित नही धरना, कहे भूलन अंजान प्रभु है,
‘हरीश’ जपे प्रभु तेरी माला, आये शरण हम नंदलाला.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल भजन 2022 | श्री कृष्णा | Krishna Bhakti Bhajan | Shri Krishna | Janki Gupta
आये शरण हम नंदलाला लिरिक्स Aaye Sharan Hum Nandlaal Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Janmashtami Special Bhajan, by Janki Gupta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।