आया कान्हा का जन्मदिन नाच लो रे लिरिक्स Aaya Kanha Ka Janmdin Naach Lo Re Hindi Bhajan Lyrics
आया कान्हा का जन्मदिन नाच लो रे,
जन्माष्ठमी का शुभदिन नाच लो रे,
मेरे श्याम का जन्मदिन नाच लो रे.......
हैप्पी बर्थडे बोल रहे सब मिलके बजाओ ताली,
भोग लगाओ केक खिलाओ कोई न जाए खाली,
भाव से कान्हा को रिझाओ नाच लो रे,
बेस डी जे का बडा के नाच लो रे,
अपने ठाकुर को रिझाके नाच लो रे.......
नंद बाबा के आँगन देखो आज बिछा है पलना,
भक्त झुलाए बड़े प्रेम से कान्हा झूले पलना,
आई खुशिया अपार है नाच लो रे,
छाई मस्ती बेशुमार है नाच लो रे,
आया जग का पालन हार है नाच लो रे........
देखो कैसा आलम छाया कैसा शुभदिन आया,
सारे जग को रचने वाला बाल रूप में आया,
जाया यशोधा ने लल्ला नाच लो रे,
देखो मच गया हल्ला नाच लो रे,
भर गई झोली और पल्ला नाच लो रे.......
बड़ा ही सुन्दर रूप सलोना दुनिया से है न्यारा,
नजर कही न लग जाये ये लगता कितना प्यारा,
इसकी नजर उतारो नाच लो रे,
सारे नून राई वारो नाच लो रे,
देखो जादा निहारो नाच लो रे.......
आज प्रेम से गुण गाओ कान्हा के दर्शन पाऊ,
बड़े चाव से भक्तो के संग आज बधाई गाऊँ,
मोहन कौशिक भजन सुनाओ नाच लो रे,
ये हरीश गुण गाये नाच लो रे,
आया जग का पालन हार है........
श्रेणी : कृष्ण भजन
Janmashtami Special 2020 ~ Official Lyrical Video ~ Aaya Kanha Ka Janamdin | आया कान्हा का जन्मदिन |
आया कान्हा का जन्मदिन नाच लो रे लिरिक्स Aaya Kanha Ka Janmdin Naach Lo Re Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।