आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री लिरिक्स Aaj Khushi Hai Bhari Shyam Janma Ri Bhajan Lyrics
आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री,
की शुभ दिन आया है......
आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री,
की शुभ दिन आया है......
गोकुल की छवि न्यारी,
गोकुल की छवि न्यारी,
श्याम जन्मा री की शुभ दिन आया है......
आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री,
की शुभ दिन आया है.....
वंदन वारो तोरण है न्यारे,
रंगोली नन्द जी के द्वारे.....
वंदन वारो तोरण है न्यारे,
साजे रंगोली नन्द जी के द्वारे.....
साज श्रृंगार मनभावन, महक रहा मधुबन,
की शुभ दिन आया है....
आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री,
की शुभ दिन आया है......
सोने चांदी के दीपक जलाओ,
सब मिल आओ मंगल गाओ.....
सोने चांदी के दीपक जलाओ,
सब मिल आओ मंगल गाओ.....
जाये यशोदा बलिहारी, ख़ुशी से मतवारी,
की शुभ दिन आया है.....
आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री,
की शुभ दिन आया है.......
नन्द के आंगन का है उजाला, वो है उजाला,
ब्रज का बनेगा ये रखवाला, ये रखवाला......
नन्द के आंगन का है उजाला,
ब्रज का बनेगा ये रखवाला.....
अँखिया है कजरारी, है चितवन प्यारी,
की शुभ दिन आया है......
आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री,
की शुभ दिन आया है....
गोकुल की छवि न्यारी,
गोकुल की छवि न्यारी श्याम जन्मा री,
की शुभ दिन आया है....
आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री,
की शुभ दिन आया है.....
शुभ दिन आया है शुभ दिन आया है,
शुभ दिन आया है शुभ दिन आया है......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Aaj Khushi Hai Aaye | Lalitya Munshaw | Shree Krishna Janmotsav | Red Ribbon Musik
आज ख़ुशी है भारी श्याम जन्मा री लिरिक्स Aaj Khushi Hai Bhari Shyam Janma Ri Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Janmashtami Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।