तुमको आज पुकारा लिरिक्स Tumko Aaj Pukara Bhajan Lyrics Durga Mata Bhajan
बड़ी श्रद्धा से तुम्हारे बच्चों ने तुमको आज पुकारा,
तुम्हारे बिना इस जगत में मैया कोई नहीं है हमारा,
सारे जगत की जानन हारी मां हम तुम्हारी संतान,
मां तुम नहीं रखोगी तो और कौन रखेगा ध्यान,
गली कूचों भवन ऊंचों में मंदिर मंदिर ढूंढे तुम्हारा द्वारा,
तुम्हारे बिना इस जगत में मैया कोई नहीं है हमारा,
बड़ी श्रद्धा से तुम्हारे बच्चों ने तुमको आज पुकारा.....
नैनों में ज्योति बसी है मैया दिल में तस्वीर तुम्हारी,
तुम्हारा प्यार है मां सोने जैसा यही है जागीर हमारी,
रूठ जाती हो तुम तो मैया रूठ जाता है संसार सारा,
तुम्हारे बिना इस जगत में मैया कोई नहीं है हमारा,
बड़ी श्रद्धा से तुम्हारे बच्चों ने तुमको आज पुकारा.....
होंठों पे सदा रहता नाम तुम्हारा रहती दिल में याद,
हाथ जोड़ के राजीव करता है विनती सुनलो मां फरियाद,
आके धरो हाथ हमारे सर पे दे दो मां हमारी हमें सहारा,
तुम्हारे बिना इस जगत में मैया कोई नहीं है हमारा,
बड़ी श्रद्धा से तुम्हारे बच्चों ने तुमको आज पुकारा,
तुम्हारे बिना इस जगत में मैया कोई नहीं है हमारा.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
तुमको आज पुकारा लिरिक्स Tumko Aaj Pukara Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।