श्रीराम बुला लो मुझे भी लिरिक्स Shree Ram Bula Lo Mujhe Bhi Bhajan Lyrics Ram Ji Bhajan
श्रीराम बुला लो मुझे भी दर पर आने के काबिल नहीं हूं,
मैं गुनहगार हूं माफ कर दो,
सर झुकाने के काबिल नहीं है,
श्रीराम बुला लो मुझे भी....
मुझको परवाह नहीं है जमाना,
रूठता है तो रुठे खुशी से,
मुझ को डर है ना तुम रूठ जाना,
मैं मनाने के काबिल नहीं हूं,
श्रीराम बुला लो मुझे भी....
दिल में आ जाओ मेहमान बन कर,
तुम से विनती है रघुवर हमारी,
दर्द दिल में उठा जा रहा है,
जो दबाने के काबिल नहीं है,
श्रीराम बुला लो मुझे भी.....
खुस्क लव आंखें पथरा गई हैं,
धड़कनों का नहीं है भरोसा,
जिंदगी मौत से लड़ रही है,
लव हिलाने के काबिल नहीं है,
श्रीराम बुला लो मुझे भी.....
गम का मारा हूं गम का सताया,
गम ने मुझको परेशा किया है,
तेरे गम में मैं इतना दबा हूं,
गम उठाने के काबिल नहीं है,
श्रीराम बुला लो मुझे भी.....
श्रेणी : राम भजन
श्रीराम बुला लो मुझे भी लिरिक्स Shree Ram Bula Lo Mujhe Bhi Bhajan Lyrics, Ram Ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।