शिप्रा के तट भोले नाँचे छमा छम लिरिक्स Shipra Ke Tat Pe Bhole Nacche Chama Cham Lyrics Shiv Bhajan
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
डमरू बजाते घुंघरूं बजाते,
ताण्डव दिखाते महाकाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले.....
शंकर भी नाचे माँ हरसिद्धि नाचें,
चिन्तामण बाबा गजानन भी नाचें,
नाच रही मैया क्षिप्रा भवानी,
नाँच रही मैया क्षिप्रा भवानी,
कल कल है बहती जलधार भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले.....
सारे ही तन भोले भस्मी लगाएं,
मुंडो की माला गले में सुहाए,
नाग भी लिपटे है बाबा के काले,
नाग भी लिपटे है बाबा के काले,
अनुपम है रूप तुम्हारा भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले.....
फैल गई बाबा शिव की जटाए,
लगती है जैसे हो काली घटाए,
गंगा भी माथे पे झूम रही है,
गंगा भी माथे पे झूम रही है,
ख़ुशियाँ हैं मन में अपार भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले.....
चलो रे क्षिप्रा के तट पे हम जाएं,
भोले के चरणों की धूलि उठाए,
माथे लगा लो ये पावन है माटी,
माथे लगा लो ये पावन है माटी,
कर देंगे बाबा निहाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले.....
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
डमरू बजाते घुंघरूं बजाते,
ताण्डव दिखाते महाकाल भोले,
शिप्रा के तट भोले, नाँचे छमा छम,
उज्जैन नगरी भी बोले बमा बम,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले,
जय जय तुम्हारी, महाकाल भोले.....
श्रेणी : शिव भजन
Shipra Ke Tat Pe - शिप्रा के तट पे भोले नाचे छमाछम || Manish Tiwary || Bhole Bhajn
शिप्रा के तट भोले नाँचे छमा छम लिरिक्स Shipra Ke Tat Pe Bhole Nacche Chama Cham Lyrics, Shiv Bhajan, by Manish Tiwary Ji, Sawan Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।