सारी दुनिया का तू ही एक राजा लिरिक्स Saari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja Lyrics Shiv Bhajan
बम बम भोले बाबा भोले बाबा,
सारी दुनिया का तूही एक राजा,
तू जीवन देने वाला,
जीवन दान देने वाला,
तू खुशियों को देने वाला,
गम को दूर करने वाला,
सारी दुनिया झूठी,
तू ही एक साँचा.....
देव का देव तूही शिव शिव,
सारे जहा का स्वामी शिव शिव,
तू जाग से निराला है शिव शिव,
तू कैसा भोला भला है शिव शिव,
तू भंडार भरने वाला है शिव शिव,
तू वरदान देने वाला है शिव शिव,
तेरी बिना अधूरी है दुनिया ये मेरी,
तू मेरा रखवाला है शिव शिव,
तूही हुमको एक भाता,
तुझ से ही जोड़ा नाता,
हम तेरी जपते माला,
तूने ही हुमको सम्भाला,
सारी दुनिया झूठी,
तू ही एक साँचा,
बम बम भोले बाबा भोले बाबा,
सारी दुनिया का तूही एक राजा.....
तू जीवन देने वाला,
जीवन दान देने वाला,
तू खुशियां को देने वाला,
गम को दूर करने वाला,
सारी दुनिया झूठी,
तू ही एक साँचा,
बम बम भोले बाबा भोले बाबा,
सारी दुनिया का तूही एक राजा……
तू विधि तू विधाता है शिव शिव,
तू ज्ञान तू ही ज्ञाता है शिव शिव,
तू काल से भी उँचा है शिव शिव,
मैं हू तेरा समुचा है शिव शिव,
मैं ने पी तेरी हाला हे शिव शिव,
तूने ही मुझे ढाला हे शिव शिव,
ये तारो का समुंदर,
है तेरे लिए है कंकर,
और बड़े भयंकर है शिव शिव,
जय महाकाल शिव भक्ति,
हुमको तुझसे मिलती शक्ति,
संसार का तू रखवाला,
तेरे आयेज सारी दुनिया झुकती,
सारी दुनिया झूठी,
तू ही एक साँचा,
बम बम भोले बाबा भोले बाबा,
सारी दुनिया का तूही एक राजा......
श्रेणी : शिव भजन
Bhole Baba I Shiv Bhajan I DIVYA KUMAR, ANMOL M I Full Audio Song
सारी दुनिया का तू ही एक राजा लिरिक्स Saari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja Lyrics, Shiv Bhajan, by Divya Kumar Ji, Bholenath Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।