ओ हम तो बाबा के भरोसे चलते है लिरिक्स O Hum To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics Khatu Shyam Bhajan
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनियाँ वाले जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
बाबा ने हमको चलना सिखाया,
बाबा ने हमको चलना सिखाया,
सब भक्तों से मिलना सिखाया,
सब भक्तो से मिलना सिखाया,
हम तो सीना तान निकलते है,
हम तो सीना तान निकलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
बाबा हमारा साथी कहाएं,
बाबा हमारा साथी कहाए,
बन के सहारा नाती कहाए,
बन के सहारा नाती कहाएं,
हम तो इनके भरोसे पलते हैं,
हम तो इनके भरोसे पलते है,
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
दुनियाँ वाले क्या पहचाने,
दुनिया वाले क्या पहचानें,
श्याम हमारे दिल की जाने,
श्याम हमारे दिल की जाने,
इनके नाम से संकट टलते हैं,
इनके नाम से संकट टलते है,
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
दास कन्हैया भजन सुनाए,
दास कन्हैया भजन सुनाएं,
बाबा ये तेरी किरपा चाहे,
बाबा ये तेरी किरपा चाहे,
इनके नाम के दीपक जलते हैं,
इनके नाम के दीपक जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनियाँ वाले जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
ओ हम तो बाबा के भरोसे चलते है - Khatu Shyam Bhajan - Anjali Dwivedi Ji
ओ हम तो बाबा के भरोसे चलते है लिरिक्स O Hum To Baba Ke Bharose Chalte Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Anjali Dwivedi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।