नारियों का भाग मैया तूने कैसा बनाया है लिरिक्स Nariyon Ka Bhag Maiya Tune Kaise Banaya Hai Lyrics
नारियों का भाग मैया तूने कैसा बनाया है,
भारत की बेटियों का कैसा भाग बनाया है,
नारियों का भाग मैया तूने कैसा बनाया है.....
हर युग में मैया नारी को सताया है,
हर युग में मैया अपनों ने रुलाया है,
भारत की बेटियों का कैसा भाग बनाया है.....
अहिल्या जैसी नारी को इंद्रदेव ने सताया है,
उन्हीं के पति ने उनको पत्थर का बनाया है,
भारत की बेटियों का कैसा भाग बनाया है.....
सीता जैसी नारी को रावण ने सताया है,
उन्हीं के पति ने उनको क्यों घर से निकाला है,
भारत की बेटियों का कैसा भाग बनाया है.....
द्रुपद जैसी नारी को दुशासन ने सताया है,
उन्हीं के पति ने उनको क्यों जुए में हारा है,
भारत की बेटियों का कैसा भाग बनाया है.....
मीरा जैसी नारी को राणा ने सताया है,
उन्हीं के पति ने उनको क्यों जहर पिलाया है,
भारत की बेटियों का कैसा भाग बनाया है.....
कलयुग की बेटियों को दहेज ने सताया है,
उन्हीं के पति ने उनको क्यों जिंदा जलाया है,
भारत की बेटियों का कैसा भाग बनाया है.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नारियों का भाग मैया तूने कैसा बनाया है लिरिक्स Nariyon Ka Bhag Maiya Tune Kaise Banaya Hai Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।