ना झटको शीश से गंगा लिरिक्स Naa Jhatka Sheesh Se Ganga Bhajan Lyrics Bholenath Bhajan
ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी.....
गौरा के माथे पे बिंदिया भोले के माथे पे चंदा,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी.....
गौरा के गले में माला है साथ में डमरू वाला है,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी.....
गौरा के हाथ में कंगना भोले के हाथ में डमरू,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी.....
गौरा के पाँव में पायल मोले के पेरो में घुघरू,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी.....
गौरा के शीश पे चुनरी मोले के तन पे है भस्मी,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी.....
श्रेणी : शिव भजन
शिव भजन | ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी | Na Jhatko Sheesh Se Ganga | Shiv Gora Bhajan
ना झटको शीश से गंगा लिरिक्स Naa Jhatka Sheesh Se Ganga Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Shiv Gaura Bhajan, Savan Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।