मुलाकात आख़री करले मेरे साँवरे लिरिक्स Mulakat Aakhri Karle Mere Sanware Lyrics Krishna Bhajan
मुलाकात आखरी, करले मेरे साँवरे l
अगले जन्म में मिलना*, मुझसे ओ साँवरे ll
तुमको पूजूँ, तुमको चाहूँ, "*मन में बस यही, आस लगाऊँ" l
मिल जाए बस, तूँ ही बाबा, ''*हर पल तेरा, ध्यान लगाऊँ" ll
चरणों में अपने, रखना मेरे साँवरे ll,
अगले जन्म में मिलना*, मुझसे ओ साँवरे,
मुलाकात आख़री, करले मेरे साँवरे.............
तेरा हूँ, तेरा ही रहूँगा, "*दिल की ये, आवाज है" l
तुमसे ही मेरा, कल था बाबा, "*तुमसे ही मेरा, आज है" ll
लफ्ज़ मेरे आख़री, सुनले मेरे साँवरे ll,
अगले जन्म में मिलना*, मुझसे ओ साँवरे,
मुलाकात आख़री, करले मेरे साँवरे.............
आंखों में है, प्यास तुम्हारी, "*दर्शन दे दो, बांके बिहारी" l
जो करना है, तुमने करना, "*आगे बाबा, मर्जी तुम्हारी" ll
धरम की है अंतिम इच्छा, सुन मेरे साँवरे ll,
अगले जन्म में मिलना*, मुझसे ओ साँवरे,
मुलाकात आख़री, करले मेरे साँवरे.............
अपलोडर -अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी : कृष्ण भजन
मुलाकात आखरी करले मेरे सांवरे !! श्याम बाबा दर्द भरा भजन !! Dharm Sinhmar | Shyam Bhajan 2021
मुलाकात आख़री करले मेरे साँवरे लिरिक्स Mulakat Aakhri Karle Mere Sanware Lyrics, Krishna Bhajan, by Dharm Sinhmar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।