मेरी मानो पिया उनकी दे सो सिया लिरिक्स Meri Maano Piya Unki De So Siya Lyrics

मेरी मानो पिया उनकी दे सो सिया



मेरी मानो पिया उनकी दे दो सिया,
बस इसी में भलाई तुम्हारी पिया,
बस इसी में भलाई तुम्हारी पिया.....

जब से हर करके लाए सिया जानकी,
हाल होने लगी ऐसे परेशान की,
मति कौन हरी, ऐसी कुमति भरी,
बस इसी में भलाई तुम्हारी पिया,
बस इसी में भलाई तुम्हारी पिया,
मेरी मानो पिया उनकी दे दो सिया.....

सारी लंका जली और जलती रही,
मैंने लाख कहीं पर एक ना सुनी,
मति कौन हरी, ऐसी कुमति भरी,
बस इसी में भलाई तुम्हारी पिया,
बस इसी में भलाई तुम्हारी पिया,
मेरी मानो पिया उनकी दे दो सिया.....



श्रेणी : राम भजन
data:post.title

यह गीत रामायण की घटना पर आधारित है, जिसमें सीता के हरण और लंका दहन की बात की गई है। इसमें रावण की पत्नी मंदोदरी अपने पति को समझाने का प्रयास कर रही है कि सीता को वापस कर देना ही सही होगा। हर पंक्ति में मंदोदरी रावण को सचेत करती है कि उसकी जिद्द ने उसे विनाश के कगार पर ला दिया है।

"मेरी मानो पिया उनकी दे दो सिया" — ये पंक्ति बताती है कि अहंकार को छोड़कर सही निर्णय लेने में ही भलाई है। मंदोदरी रावण को समझाती है कि सीता के हरण के बाद लंका का विनाश सुनिश्चित है। पूरी लंका जलने लगी, परंतु रावण के अंधे अहंकार ने उसकी बुद्धि हर ली। यह गीत सिखाता है कि नकारात्मक सोच, घमंड और अधर्म का अंत बुरा ही होता है। सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना ही सबसे बड़ी भलाई है।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post