मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया लिरिक्स Meri Chhoti Se Gaura Banegi Dulhniya Lyrics Shiv Bhajan
मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया,
सज के आएँगे भोले बाबा,
ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा.....
सोलह श्रृंगार मेरी गौरा करेगी,
हल्दी लगेगी और मेहँदी लगेगी,
गौराजी के नथनों में,
झूमेगी नथनिया,
और झूमेंगे भोले बाबा,
ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा.....
फूलों में सजेगी गौरा डोली में बैठेगी,
धरती पे गौरा रानी पाँव ना धरेगी,
सोने की पालकी में गौरा को बैठा के,
ले जाएंगे भोले बाबा,
ब्रह्मा विष्णु बजाएंगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा.....
परवत पर चली जाएगी गौरा,
होंठ हसेंगे और रोएंगे नैना,
संकट के समय पे,
अपनी गौरा को बुलाएंगे,
लेके आएँगे भोले बाबा,
ब्रह्मा विष्णु बजाएंगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा.....
मेरी छोटी सी गौरा,
बनेगी दुल्हनिया,
सज के आएँगे भोले बाबा,
ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा,
ओ मेरी छोटी सी गौरा......
श्रेणी : शिव भजन
मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया लिरिक्स Meri Chhoti Se Gaura Banegi Dulhniya Lyrics, Shiv Bhajan, Bholenath Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।