मेरी बिटिया चली है ससुराल श्याम लिरिक्स Meri Bitiya Chali Hai Sasural Shyam Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मेरी बिटिया चली है ससुराल,
श्याम तू संभाल इसको,
जैसे पाला है यूँ आगे भी तू पाल,
श्याम तू संभाल इसको......
बांहो का ये झूला मैंने जिसको झुलाया है,
आज ये ही समझा हूँ धन वो पराया है,
रखा पलकों में सालों साल,
श्याम तू संभाल इसको,
मेरी बिटिया चली है ससुराल,
श्याम तू संभाल इसको......
जसि लाड़ली की करी हर ज़िद पूरी है,
आज चली जायेगी ये कैसी मजबूरी है,
हाल मेरा तो हुआ है बेहाल,
श्याम तू संभाल इसको,
मेरी बिटिया चली है ससुराल,
श्याम तू संभाल इसको......
अपनी कृपा में इसको भी रख लेना तू,
मेरी पूजा पाठ का भी फल इसे देना तू,
होने देना नहीं बांका एक बाल,
श्याम तू संभाल इसको,
मेरी बिटिया चली है ससुराल,
श्याम तू संभाल इसको......
मेरी बिटिया चली है ससुराल,
श्याम तू संभाल इसको,
जैसे पाला है यूँ आगे भी तू पाल,
श्याम तू संभाल इसको.......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मेरी बिटिया चली है ससुराल श्याम तू संभाल इसको | Heart Touching Latest Shyam Bhajan| Amit Kalra Meetu
मेरी बिटिया चली है ससुराल श्याम लिरिक्स Meri Bitiya Chali Hai Sasural Shyam Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Amit Kalra Meeti Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।