मेरे बालाजी का क्या कहना लिरिक्स Mere Balaji ka kya Kahana Lyrics Hanuman Bhajan
तेरा नाम लेते काम बन जाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना,
क्या कहना जी क्या कहना,
जुड़ा जन्मो जनम का तुझसे नाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना......
तुझसे लगी मेरी ऐसी लगन,
तुमको निहारे हरपाल नयन,
रहूँ सुबह शाम मैं तुझमे मगन,
तेरे शिव और कोई नाही भाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना......
मेरे बालाजी का क्या कहना,
क्या कहना जी क्या कहना,
तेरा नाम लेते काम बन जाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना......
जो भी आये तेरे दर पे सवाली,
आज तलाक ना गया कोई भी खाली,
ये जीवन तेरे कर डालू,
तू गजब का नाता निभाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना......
मेरे बालाजी का क्या कहना,
क्या कहना जी क्या कहना,
तेरा नाम लेते काम बन जाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना......
मैं ना रूठू तू मुझसे ना रूठे,
वार्ना कहेगा स्नाहे दुनिया छूटे,
बंधन तेरा मेरा कभी न टूटे,
नाम लेते चैन दिल को आजाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना......
तेरा नाम लेते काम बन जाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना,
क्या कहना जी क्या कहना,
जुड़ा जन्मो जनम का तुझसे नाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना......
श्रेणी : हनुमान भजन
2021का सुपरहिट भजन | Mere Balaji Ka Kya Kahana | मेरे बालाजी का क्या कहना | Lalit Mastana | Bhakti
मेरे बालाजी का क्या कहना लिरिक्स Mere Balaji ka kya Kahana Lyrics, Hanuman Bhajan, by Lalit Mastana Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।