मैं तो लायी चुनरिया लाल लिरिक्स Main To Laayi Chunariya Laal Lyrics Durga Mata Bhajan
मैं तो लायी चुनरिया लाल,
माता तेरे दरबार पे,
तेरी ममता का, तेरी ममता का चलता है राज,
माता सारे संसार पे,
माता सारे संसार पे,
ओ मैया सारे संसार पे,
मैं तो लायी चुनरिया लाल,
माता तेरे दरबार पे.....
लाल चुनरिया में मोती लगाए,
उस पर ये झिलमिल सा गोटा सजा है,
आया गोटे से, आया गोटे से कैसा निखार,
माता तेरे श्रृंगार पे,
ओ माता तेरे श्रृंगार पे,
भवानी तेरे श्रृंगार पे,
आया गोटे से कैसा निखार,
माता तेरे श्रृंगार पे,
मैं तो लायी चुनरिया लाल,
माता तेरे दरबार पे.....
तेरे द्वारे पे मैया, हज़ारों खड़े,
ओ माता कहकर जो आया,
वो भव से तरे,
मेरा भी तो,
मेरा भी तो है अधिकार,
मेरा भी तो है अधिकार माता तेरे प्यार पे,
माता तेरे प्यार पे,
भवानी तेरे प्यार पे,
तेरे भक्तों का है अधिकार,
माता तेरे प्यार पे,
मैं तो लायी चुनरिया लाल,
माता तेरे दरबार पे......
श्रेणी : दुर्गा भजन
लाल चुनरिया - Lyrical | Laal Chunariya | Sadhana Sargam | Sanjeev Chaturvedi | Devi Bhajan
मैं तो लायी चुनरिया लाल लिरिक्स Main To Laayi Chunariya Laal Lyrics, Durga Bhajan, by Sanjeev Chaturvedi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।