मैं श्याम का दीवाना मेरा यार सांवरा लिरिक्स Main Shyam Ka Deewana Mera Yaar Sanwara Lyrics
मुझको हो गया है ये यकीन,
नहीं है तुमसे यहाँ कोई,
मेरे लिए एक तू ही है प्यारे,
एक तेरा आसरा है,
मैं श्याम का दीवाना मेरा यार सांवरा है....
ये दिल के सौदे होते हैं,
सदके दिल रखना पड़ता है,
मिलने की कोई शर्त नहीं,
तनहा ही आशिक़ मरता है,
दिल को दिल से जोड़ती है जो,
वो तार सांवरा है,
मैं श्याम का दीवाना मेरा यार सांवरा है.....
एक दुनिया का दर होता,
दूजा यार दा दर होता,
डर डर के क्यों जीता है,
सांवरा तेरे संग होता,
साड़ी दुनिया का मालिक है वो,
सरकार सांवरा है,
मैं श्याम का दीवाना मेरा यार सांवरा है....
हैरान ना हो हिम्मत तो कर,
दर पे रखदे अपना सर,
मिट जायेगी थकन तेरी,
पहले थोड़ा भरोसा कर,
गीता में जो सार है प्यारे,
वो सार सांवरा है,
मैं श्याम का दीवाना मेरा यार सांवरा है.....
ये इश्क़ की बातें हैं ‘राहुल’,
ना तेरी समझ में आएँगी,
काट के रख दो सर अपना,
नाम खुमारी छाएगी,
पूजे तू जिस राम कृष्ण को,
वो राम सांवरा है,
मैं श्याम का दीवाना मेरा यार सांवरा है....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Mera Yaar Sanwra Hai | मैं श्याम का दीवाना मेरा यार सांवरा | Beautiful Krishna Bhajan| Rahul Sanwara
मैं श्याम का दीवाना मेरा यार सांवरा लिरिक्स Main Shyam Ka Deewana Mera Yaar Sanwara Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Rahul Sanwara Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।