मै हक से कहती हूँ श्याम हमारा है लिरिक्स M Hack Se kahati Hu Shyam Humara Hai Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मैं हक़ से कहती हु श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैं इसका नाम लिया है,
इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हु श्याम हमारा है.....
कहने को तो यु सारे ही अपने है,
तेरी वजह से पुरे हुये हर सपने है,
जो कुछ है पास मेरे सब कुछ तो तुम्हरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैं इसका नाम लिया है,
इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हु श्याम हमारा है......
हारे हुये को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूने कभी न वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैं इसका नाम लिया है,
इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हु श्याम हमारा है.......
बाबुल जैसा मुझको तुम से प्यार मिला,
मुझको समज ने वाला कोई हक़ दार मिला,
श्याम कहे गिनी को तूने ही स्वारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैं इसका नाम लिया है,
इस ने आके पल में मुझे थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हु श्याम हमारा है........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Khatu Shyam Ji La Latest Bhajan - M Hack Se kahati Hu Shyam Humara Hai - Khatu Shyam Song
मै हक से कहती हूँ श्याम हमारा है लिरिक्स M Hack Se kahati Hu Shyam Humara Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan,
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।