कितना प्यारा है नागो वाला हार लिरिक्स Kitna Pyara Hai Naago Wala Haar Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले,
तेरे हारों पे जाऊ बलिहार भोले.....
हो तेरी गंगा में धरम कमा लिया,
तूने जटा में उसको समा लिया,
कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले,
तेरे हारों पे जाऊ बलिहार भोले.....
तेरे चंदा ने धरम कमा लिया,
तूने माथे में उसको सजा लिया,
कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले,
तेरे हारों पे जाऊ बलिहार भोले.....
उन सर्पो ने धरम कमा लिया,
जिन्हें भोले ने गले में रमा लिया,
कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले,
तेरे हारों पे जाऊ बलिहार भोले.....
उस भस्म ने धरम कमा लिया,
उस भोले ने तन पे रमा लिया,
कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले,
तेरे हारों पे जाऊ बलिहार भोले.....
मैया गौरा ने धरम कमा लिया,
जिन्हें भोले ने अपना बना लिया,
कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले,
तेरे हारों पे जाऊ बलिहार भोले.....
उस गणपत ने धरम कमा लिया,
जिसे भोले ने गोद में बिठा लिया,
कितना प्यारा है नागो वाला हार भोले,
तेरे हारों पे जाऊ बलिहार भोले.....
श्रेणी : शिव भजन
कितना प्यारा है नागो वाला हार लिरिक्स Kitna Pyara Hai Naago Wala Haar Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Bholenath Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।