हे सुदर्शन धारी तेरी हो रही जय जयकार लिरिक्स He Sudarshan Dhari Teri Ho Rahi Jai Jaikaar Lyrics
हे सुदर्शन धारी,
तेरी हो रही जय जयकार,
हो रही जय जयकार,
तुम्हारी हो रही जय जयकार,
हे सुदर्शन धारी,
तेरी हो रही जय जयकार।
हाथ में बंशी, गले में माला,
मन को मोहे रूप निराला,
रंग में तेरे डूब के देखो,
नाच रही है बृज की बाला,
तेरा रंग है रे काला,
तुमने ऐसा जादू डाला,
तुम सबके हो हितकारी,
तेरी हो रही जय जय कार,
हे सुदर्शन धारी,
तेरी हो रही जय जयकार।
बरसाने की खेलने होली,
आई है भक्तों की टोली,
लाज शर्म सब छोड़ के खेलो,
जैसे मीरा प्रेम में डोली,
बिना रंग के ना छूटे,
कोई माने या रूठे,
तुम मारो भर पिचकारी,
तेरी हो रही जय जय कार,
हे सुदर्शन धारी,
तेरी हो रही जय जयकार।
छोड़ सब दुनिया के झमेले,
बन जाओ तुम श्याम के चेले,
विजयराज भी साथ चलेंगे,
गुलशन क्यों जाते हो अकेले,
ऐसा सुर तू लगाना,
तुम श्याम को रिझाना,
झूमे नाचे दुनिया सारी,
तेरी हो रही जय जय कार,
हे सुदर्शन धारी,
तेरी हो रही जय जयकार।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
हे सुदर्शन धारी तेरी हो रही जय जयकार | He Sudarshan Dhari | Krishna Bhajan 2022 | Gulshan
हे सुदर्शन धारी तेरी हो रही जय जयकार लिरिक्स He Sudarshan Dhari Teri Ho Rahi Jai Jaikaar Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Gulsan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।