हाथ जोड़ के मां तुझसे यह कहना है लिरिक्स Hath Jod ke Maa Tujhse Yah Kahana Hai Lyrics Durga Bhajan
कहना है हाथ जोड़ मां तुझसे कहना है,
दिल की कहके दिल हल्का कर लेना है,
कहना है हाथ जोड़ मां तुझसे कहना है....
तेरे दर की है मां रीत निराली,
खाक को तू लाखों का करने वाली,
तेरी रहमत का धन मां मुझे भी लेना है,
कहना है हाथ जोड़ मां तुझसे कहना है....
अपने रंग में मां मुझे तू रंग दे,
खजाना प्यार का मां तू संग दे,
प्यार तेरा मां खुशियों का गहना है,
कहना है हाथ जोड़ मां तुझसे कहना है....
लाखों पापी मां तूने हैं तारे,
दुनिया को सुख देती है सारे,
मेरा भी दुख मां तुझको हर लेना है,
राजीव का दुख मां तुझको हर लेना है,
कहना है हाथ जोड़ मां तुझसे कहना है....
बड़ी दयालु है मां सबपे दया तू कर दे,
खुशियों का सबको मां तू वर दे,
मां तेरे होते और दुख नहीं हमें सहना है,
कहना है हाथ जोड़ मां तुझसे कहना है....
श्रेणी : दुर्गा भजन
हाथ जोड़ के मां तुझसे यह कहना है लिरिक्स Hath Jod ke Maa Tujhse Yah Kahana Hai Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।