गौरी मैया के कारे नंदलाल लिरिक्स Gauri Maiya Ke Kare Nandlal Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
गौरी मैया के कारे नंदलाल कन्हैया मोसे मत बोले,
मत बोले मोसे मत बोले,
तेरे कुल में लग रहो दाग, कन्हैया मोसे मत बोले,
गौरी मैया के कारे नंदलाल.......
एक मात ने जन्म दिया है,
जन्म दिया है कान्हा जन्म दिया है,
दूजी ने पाले नंदलाल कन्हैया मोसे मत बोले,
गौरी मैया के कारे नंदलाल.......
एक मात तेरी पड़ी रे जेल में,
दूजी बिलोवै छाछ कन्हैया मोसे मत बोले,
गौरी मैया के कारे नंदलाल.......
एक बाप तेरो पढ़ो रे जेल में,
दूजा चरावे गाय कन्हैया मोसे मत बोले,
गौरी मैया के कारे नंदलाल.......
तेरी बहन ने कान्हा जुलम किया है,
बहन सुभद्रा ने जुलम किया है,
वाके अर्जुन से लड़ रहे नैन कन्हैया मोसे मत बोले,
गौरी मैया के कारे नंदलाल.......
तेरी बुआ ने कान्हा जुलम किया है,
कुंती बुआ ने कान्हा जुल्म किया है,
वाने कुंवारी न जाए नंदलाल कन्हैया मोसे मत बोले,
गौरी मैया के कारे नंदलाल.......
तेरी भाभी ने कान्हा जुलम किया है,
वो तो पांच पतिन की नार,
कन्हैया मोसे मत बोले,
गौरी मैया के कारे नंदलाल....
श्रेणी : कृष्ण भजन
गौरी मैया के कारे नंदलाल लिरिक्स Gauri Maiya Ke Kare Nandlal Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Latest Radha Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।