भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है लिरिक्स Bole Humko Tera Bada Sahara Hai Lyrics Shiv Bhajan
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है,
तेरा सहारा है, तू तो हमारा है,
तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है......
तेरे माथे पे चंदा विराज र रहा,
तेरी जटा में गंगा की धारा है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है,
तेरा सहारा है, तू तो हमारा है,
तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है.....
तेरे हाथों में डमरू विराज रहा,
तेरे गले में सर्पों की माला है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है,
तेरा सहारा है, तू तो हमारा है,
तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है.....
तेरे आंग विभूति विराज रही,
तेरे तन पे बाघम्बर चौला है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है,
तेरा सहारा है, तू तो हमारा है,
तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है.....
तेरे संग में गौरा विराज रही,
तेरी गोदी में गणपति लाला है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है,
तेरा सहारा है, तू तो हमारा है,
तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है,
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है.......
श्रेणी : शिव भजन
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है लिरिक्स Bole Humko Tera Bada Sahara Hai Lyrics, Shiv Bhajan, Bholenath Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।