भोले के संग में निकली मैया लिरिक्स Bhole Ke Sang Mein Nikali Maiya Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी,
मेरे घर वो आएंगी हां मेरे घर वो आएंगी.......
जब मेरी मैया गलियों में आई मैं तो सिंदूरा मांगूगी,
मैं तो सिंदूरा मांगूगी हां मैं तो सिंदूरा मांगूगी,
जब मैं सिंदूर मांगूगी तो मैं मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी.......
जब मेरी मैया द्वार पे आई है तो बिंदियाँ मांगूगी,
मैं तो बिंदियाँ मांगूगी हाँ तो बिंदियाँ मांगूगी,
जब मैं बिंदियाँ तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी.......
जब मेरी मैया अंगना मैं आई मैं तो कंगना मांगूगी,
मैं तो कंगना मांगूगी हाँ मैं तो कंगना मांगूगी,
जब मैं कंगना मांगूगी तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी.......
जब मेरी मैया मंदिर आई है मैं तो चुनरी मांगूगी,
मैं तो चुनरी मांगूगी हाँ मैं तो चुनरी मांगूगी,
जब मैं चुनरी मांगूगी तो मैं मैया मुस्कुराएगी,
भोले के संग में निकली मैया मेरे घर वो आएंगी.......
श्रेणी : शिव भजन
शिवरात्रि भजन | भोले के संग मे निकली मैया मेरे घर वो आएंगी | Bhole Ke Sang Nikli Maiya | Shiv Bhajan
भोले के संग में निकली मैया लिरिक्स Bhole Ke Sang Mein Nikali Maiya Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Savan Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।