ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री,
भवन में आना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....
केसर रोली तिलक मंगवाया, फूलों का एक हार बनाया,
गले में हार पहन जा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....
लाल चुनरिया लाल ही साड़ी, गोटे में बडी लग रही प्यारी,
तुम्हें उड़ाना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....
कुम्हार से मैया कलश मंगाया, अमवा की डाली से उसे सजाया,
कलश भराना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....
पान सुपारी नारियल लाई, लोंगन से दिविया भर लाई,
हवन कराना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....
हलवा पूरी छोले लाई, सब रस मेवा संग में लाई,
भोग लगाना होगा री ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....
भक्तों ने दरबार लगाया, चंदन चौकी तुम्हें बिठाया,
दर्श दिखाना होगा रे ज्योत पर आना होगा री,
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
ओ मेरी मैया शेरावाली भवन में आना होगा री लिरिक्स O Meri Maiya Sherawali Bhawan Me Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।