मेरे जैसा भगत भी बाबा खोजेया लिरिक्स Mere Jaisa Bhagat Bhi Baba Khojeya Bhajan Lyrics
सब देवो ने माना बाबा जादू तेरा चलेगा,
कलयुग का तू देव निराला डंका तेरा बजेगा ।
माना सब देवों में बस एक तेरा राज चलेगा,
पर मेरे जैसा भगत भी बाबा खोजेया नहीं मिलेगा ॥
सोने चांदी की थाली में माल घणा तैं खाया,
पर देख सुदामा पोटली तेरा मन क्यों ललचाया ।
भाव का भूखा श्याम घनी तद देखेया नहीं दिखेगा,
पर मेरे जैसा भगत भी बाबा खोजेया नहीं मिलेगा ॥
बढ़िया बढ़िया भोग खावता सो नखरा दिखलावे,
भगत की लाज बचावण खातिर विष प्याला पी जावे ।
ऐसा प्रेमी भगता का कद सुनेया नहीं सुनेगा,
पर मेरे जैसा भगत भी बाबा खोजेया नहीं मिलेगा ॥
घणा सेठ तेरा नौकर चाकर आगे पीछे रवे,
नरसी जी का भात भरण नै तै क्यों भोजा ढोवे ।
ऐसा सेठ साँवरिया जग में भूला नहीं बुलेगा,
पर मेरे जैसा भगत भी बाबा खोजेया नहीं मिलेगा ॥
दानी और दातार सेठ में तेरा नंबर पहला,
याचक और दीन जना मे मैं नहले पे दहला ।
तैं दानी मैं दीन जेहा जोड़ा नहीं मिलेगा,
पर मेरे जैसा भगत भी बाबा खोजेया नहीं मिलेगा ॥
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Mere Jaisa भगत भी बाबा || Latest Krishna Bhajan 2015 || Pujya Jaya Kishori Ji #Bhaktibhajan
मेरे जैसा भगत भी बाबा खोजेया लिरिक्स Mere Jaisa Bhagat Bhi Baba Khojeya Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan by Jaya Kishori Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।