मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके,
फूलों से सज के शेरों पर चढ़कर,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
जिस घर में मां धन की कमी है,
उस घर आना भवानी तुम लक्ष्मी बनके,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
जिस घर में मां घोर अंधेरा,
उस घर आना भवानी मां ज्वाला बन के,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
जिस घर को दुखों ने घेरा,
उस घर आना भवानी मां काली बनके,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
जिस घर में मां बेटे की कमी है,
उस घर आना भवानी भमाता बनके,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
जिस घर में मां विद्या की कमी है,
उस घर आना भवानी मां सरस्वती बनके,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
जिस घर में दूधों की कमी है,
उस घर आना भवानी गौमाता बनके,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
जिस घर में मां कन्या की कमी है,
उस घर आना भवानी मां दुर्गा बनके,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
जिस घर में पूजा की कमी है,
घर आना भवानी मां तुलसा बनके,
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सजके....
श्रेणी : दुर्गा भजन
मेरे घर आना भवानी फूलों पे सज के लिरिक्स Mere Ghar Aana Bhawani Phoolon Pe Saj Ke Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।