मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को लिरिक्स Mere Bhige Nayan Rote Hain Maiya Tere Darshan Ko Lyrics
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मैया तेरे दर्शन को दाती तेरे दर्शन,
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मैं बागो बागो फिरती हूं,
मेरी मैया नजर नहीं आती है,
डाली को पकड़ रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मैं तालो तालो फिरती हूं,
मेरी मैया नजर नहीं आती है,
साड़ी को पकड़ रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मैं कुआं कुआं फिरती हूं,
मेरी मैया नजर नहीं आती है,
गगरी को पकड़ रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मैं महलों महलों फिरती हूं,
मेरी मैया नजर नहीं आती है,
खिड़की को पकड़ रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मैं मंदिरों मंदिरों फिरती हूं,
मेरी मैया नजर नहीं आती है,
मूरत को पकड़ रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मैं सत्संग सत्संग फिरती हूं,
मेरी मेंया नजर नहीं आती है,
ढोलक को पकड़ रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को,
श्रेणी : दुर्गा भजन
मेरे भीगे नयन रोते हैं मैया तेरे दर्शन को लिरिक्स Mere Bhige Nayan Rote Hain Maiya Tere Darshan Ko Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।