मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
छुड़ईयाे मत होना, छुड़ईयाे मत होना,
मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
टीका लाई कुंडल लाई हार भी लाई साथ में,
मैया हार पहन के वापिस जइयो मत ना,
मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
पाउडर लाई क्रीम लाई बिंदिया लाई साथ में,
मैया बिंदिया सजा कर वापिस जइयो मत ना,
मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
कंगना लाई चूड़ियां लाई मेहंदी लाई साथ में,
मैया मेहंदी लगाकर वापस जइयो मत ना,
मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
लहंगा लाई साड़ी लाई चुनरी लाई साथ में,
मैया चुनरी ओढ़ के वापस जइयो मत ना,
मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
पायल लाई बिछुआ लाई महावर लाई साथ में,
भैया महावर लगाकर वापस जइयो मत ना,
मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
हलवा लाई पूरी लाई छोले लाई साथ में,
मैया भोग लगा कर वापिस जइयो मत ना,
मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
चौकी सजाई भवन बनाया कीर्तन किया साथ में,
मैया दरस दिखा कर वापस जइयो मत ना,
मैया पल्ला तेरा पकड़ा है छुड़ईयाे मत होना,
श्रेणी : दुर्गा भजन
मैया पल्ला तेरा पकड़ा लिरिक्स Maiya Pallna Tera Pakda Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।