सुन ले वानरिया के बच्चा तुझको नहीं मरना अच्छा,
बना रहयो बात क्यों, अरे काहे दिखावे अपनी जात तू,
राम राम कह रहयो है जबसे राम लगे क्या तेरो,
सुन सुन ने तेरी बातन ने खून खोल रहयो मेरो,
भग जा देके पूछ में अंटा तेरे पड़े पीठ पे संटा,
खाएगो लात तू अरे काहे दिखावे अपनी जात तू,
मारो बाप राम ने तेरो रांड करि महतारी,
राजपाठ सब छीने तेरे सुग्रीव से करि यारी,
तूने माँ को दूध लजायो बदलो अब तक ले पायो,
रह रहयो साथ तू अरे काहे दिखावे अपनी जात तू,
सुन रावण की बाते अंगद क्रोध में है भर आये,
अरे अभिमानी रावण तूने राम नहीं पहचाने,
पड़ जा पाँव में उनके जाके सीता मैया को ले जाके,
लग जाये पार तू नहीं तो कुल को करेगा अपनी नाश तू,
रावण सुन ले मेरी बात दिन की हो जाएगी रात,
जब लंका में डंका श्री राम का बजे,
श्रेणी : हनुमान भजन
काहे दिखावे अपनी जात तू लिरिक्स Kaahe Dikhave Apni Jaat Tu Hindi Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, Kaahe Dikhave Apni Jaat Tu Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।