हे मातृभूमि हमको वर दो लिरिक्स Hey Matrabhoomi Humko Var do Lyrics Desh Bhakti Bhajan
हे मातृभूमि.... हमको वर दो,
पढ-लिखकर हम गुनना सीखें.....
बोले न बुरा, देखे न बुरा, कुछ भी बुरा न सुनना सीखे,
हम खेल-खेल पढ़ते जाएँ, पढ़-लिखकर नित बढ़ते जाएँ,
हम रुके नही, हम झुके नही, गिरी शिखिरो पर चढ़ते जाएँ,
विघ्नों से कभी न घबराएँ, सतपंथ को कभी न छोड़े हम,
बाधाओं पर बाधा आएँ, बाधाओं का रुख मोड़े हम,
क्यों बने फ़क़ीर लकीरो के, नित नए सपने बुनना सीखें,
हे मातृभूमि..... हम को वर दो, पढ़-लिखकर हम गुनना सीखें......
पाकर आशीष तुम्हारा मां, आलोक जगत में हम भर दे,
हम वीरानों को चमन करे, जो गूंगे हैं उनको स्वर दे,
अपनापन सब में देखे हम, मन से द्वेष मिटाओ हम,
पर सुख को अपना सुख माने, पर दुःख में हाथ बटाएं हम,
जग की इस सुंदर बगीया से हम, सार सुमन चुनना सीखें,
हे मातृभूमि.... हमको वर दो, पढ़-लिखकर हम गुनना सीखे.....
श्रेणी : देश भक्ति भजन
class 6 Hindi chapter 1 हे मातृभूमि! हमको वर दो
हे मातृभूमि हमको वर दो लिरिक्स Hey Matrabhoomi Humko Var do Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, He Matrabhoomi Humko Kar Do Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।