हर ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से लिरिक्स Har Khusi Milti Mujhe Khatu Aa Jane Se Bhajan Lyrics
फूलों में नज़ारों में ना यारों के महफ़िल सजाने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से श्याम दरस पाने से....
जबसे देखी है रौनक तेरे दरबार की,
फीकी फीकी लगती मुझको रंगत हर त्यौहार की,
होली के रंगो से ना दिवाली के दीपक जलाने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से श्याम दरस पाने से....
तेरे भजनो का जादू ऐसे सिर चढ़ गया,
और कहीं अब दिल नहीं लगता जब से दिल यहाँ लग गया,
गीतों से ना ग़ज़लों से ना सरगम से ना किसी तराने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से श्याम दरस पाने से.....
तेरी महिमा का वर्णन सोनू अब आम है,
तेरी बातें तेरी चर्चा हर घडी ये काम है,
किस्सों से कहानी से ना यादों से ना किसी फ़साने से,
जो ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से,
खाटू आ जाने से श्याम दरस पाने से......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Khatu Aa Jane Se | हर ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से | Sona Jadhav Shyam Bhajan | Full HD
हर ख़ुशी मिलती मुझे खाटू आ जाने से लिरिक्स Har Khusi Milti Mujhe Khatu Aa Jane Se Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, Khatu Aa Jane Se Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।