बालाजी थे सबसे न्यारा हो लिरिक्स Balaji The Sabse Nyara Ho Bhajan Lyrics Balaji Bhajan
हे पवनपुत्र बलकारी,
थे राखो लाज हमारी,
माँ अंजनी का थे लाला,
दुखियों का थे रुखाला,
ओ बालाजी,
थे सबसे न्यारा हो,
दुनिया को,
थे प्यारा हो।
लाल लंगोटा धारी,
शंकर के अवतारी,
पवन पुत्र बलकारी,
राखो लाज हमारी,
हम आये शरण तुम्हारी,
प्रभु विपदा काटो सारी,
ओ बालाजी,
थे सबसे न्यारा हो,
दुनिया को,
थे प्यारा हो।
लक्षमण पे संकट आया,
तुमने ही बचाया,
पर्वत को उठाके,
संजीवन बूटी लाया,
लक्ष्मण के प्राण बचाके,
तुमने इतिहास बनाया,
ओ बालाजी,
थे सबसे न्यारा हो,
दुनिया को,
थे प्यारा हो।
श्याम कहे सुन बाला,
माँ अंजनी की लाला,
भक्तो के प्रतिपाला,
तुम हो दीन दयाला,
अब हमरे संकट काटो,
प्रभु दुःख के बादल छांटो,
ओ बालाजी,
थे सबसे न्यारा हो,
दुनिया को,
थे प्यारा हो।
हे पवनपुत्र बलकारी,
थे राखो लाज हमारी,
माँ अंजनी का थे लाला,
दुखियों का थे रुखाला,
ओ बालाजी,
थे सबसे न्यारा हो,
दुनिया को,
थे प्यारा हो।
श्रेणी : हनुमान भजन
बालाजी थे सबसे न्यारा हो | Balaji The Sabse Nyara Ho | Hanuman / Balaji Latest Bhajan | Shyam Sharma
बालाजी थे सबसे न्यारा हो लिरिक्स Balaji The Sabse Nyara Ho Bhajan Lyrics, Hanuman Ji Bhajan by Shyam Sharma Ji, Balaji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।