ऊँचा भवन निराला लिरिक्स Uncha Bhawan Nirala Bhajan Lyrics Durga Mata Bhajan
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला....
दिल के तार कहे बार बार गहरा नाता माँ तेरे संग है,
सुलधारणी और चामुंडा मईया आपके कितने रंग है,
दिल के तार कहे बार बार गहरा नाता माँ तेरे संग है,
सुलधारणी और चामुंडा मईया आपके कितने रंग है,
मईया आपके कितने रंग है,
मुझको माँ तूँ गले लगा ले गाता हूँ बस तेरा तराना,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला....
गोद में अपनी मुझे सुला ले कँहा मिले ममता का सागर,
काल रात्री कल्याणी हो रहता मुख पे नाम उजागर,
गोद में अपनी मुझे सुला ले कँहा मिले ममता का सागर,
काल रात्री कल्याणी हो रहता मुख पे नाम उजागर,
रहता मुख पे नाम उजागर,
मेरे अँधेरे का उजियारा हो गई तुम से बहोत मोह माया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला....
तेरे भवन पे आ के भवानी दिल मेरा हर्षया है,
श्री पे कर दो दया आपकी दुनिया ने बहकाया है,
तेरे भवन पे आ के भवानी दिल मेरा हर्षया है,
श्री पे कर दो दया आपकी दुनिया ने बहकाया है,
में हूँ बालक तूँ माँ मेरी नाम तेरा सांसो में समाया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला,
कौन है अपना कोण पराया कर दो हम पर अपना साया,
ऊँचा भवन निराला गले तेरे में सुन्दर माला....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Special Navratri Bhajan | Bhavan Nirala | Shrikant Ft VR Bros | New Hindi Bhajan 2021 | Diya Baati
ऊँचा भवन निराला लिरिक्स Uncha Bhawan Nirala Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan by Diya Baati Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।