तुलसा महारानी तेरी जय होवे लिरिक्स Tulsa Maharani Teri Jai Hove Lyrics
तुलसा महारानी तेरी जय होवे,
हरि की पटरानी तेरी जय होवे,
तेरी जय होवे, तेरी जय होवे,
तुलसा महारानी तेरी जय होवे....
कहां बैठी तुलसा कहां बैठे राम जी,
और कहां बैठे मेरे शालिग्राम जी,
तुलसा महारानी....
अंगना बैठी तुलसा सिंहासन पर राम जी,
और छज्जे पर बैठे मेरे शालिग्राम जी,
तुलसा महारानी....
कहां खावें तुलसा कहां खावें राम जी,
और कहा खावें मेरे शालिग्राम जी,
तुलसा महारानी.....
लड्डू खावें तुलसा पेड़ा खावें राम जी,
माखन मिश्री के खिबेया मेरे शालिग्राम जी,
तुलसा महारानी.....
कहां पीवें तुलसा कहां पीवें राम जी,
और कहा पीवें मेरे शालिग्राम जी,
तुलसा महारानी.....
जल पीमें तुलसा दूध पीमें राम जी,
दही छाछ के पिबेया मेरे शालिग्राम जी,
तुलसा महारानी.....
कहां कोढे तुलसा कहा ओढ़े राम जी,
और काहेके उढेया मेरे शालिग्राम जी,
तुलसा महारानी.....
सोल लोढे तुलसा दुशाला ओढ़े राम जी,
काली कमली के उढेया मेरे शालिग्राम जी,
तुलसा महारानी.....
श्रेणी : विविध भजन

तुलसा महारानी तेरी जय होवे लिरिक्स Tulsa Maharani Teri Jai Hove Lyrics, Vividh Bhajan, tulsa maharani teri jai hove bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।