तुलसा हरी भरी मेरे अंगना में खड़ी लिरिक्स Tulsa Hari Bhari Mere Angna Me Lyrics
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी,
तुलसा हरी-भरी मेरे अंगना में खड़ी,
काले काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी....
टीका लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहने रे हरी राधा बीच में खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोड़ वह खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......
हरवा लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहने रे हरी राधा बीच में खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोडे वो खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......
कंगन लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहने रे हरि राधा बीच में खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोड़े वह खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......
पायल लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहनी रे हरी राधा बीच में खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोड़े वह खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......
पायल लाया तुलसा री तुम पहनो तुलसा री,
कैसे पहने रे हरि राधा बीच मैं खड़ी,
राधा बीच में खड़ी मुखड़ा मोड़े वह खड़ी,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी......
श्रेणी : विविध भजन

तुलसा हरी भरी मेरे अंगना में खड़ी लिरिक्स Tulsa Hari Bhari Mere Angna Me Lyrics, Vividh Bhajan Tulsa Hari Bhari Hindi Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।