तू है मेरा खिवैया मै हु तेरी नईया लिरिक्स Tu Hai Mera Khivaiya Main Hu Teri Naiya Lyrics
तूँ है मेरा खिवईया, मैं हूँ तेरी नईया,
नईया यह डोलने ना, देना कन्हईया,
मुझे सागर में छोड़ नहीं, देना कन्हईया,
तूँ है मेरा खिवईया............
नईया पुरानी, लहर तूफानी, मीलों दूर किनारा
दुनियां है फानी, गहरा है पानी, "मन माँझी हारा"
पतवार थाम लेना, ओ बँसी बजईया,
नईया यह डोलने ना, देना कन्हईया,
मुझे सागर में छोड़ नहीं, देना कन्हईया,
तूँ है मेरा खिवईया...........
तुम तो हो प्यारे, तारनहारे, साँवरिया गिरधारी
पापी अधर्मी, पार उतरे, "आ के शरण तिहारी"
मुझको भी तार दीजे, ओ जग के रचईया,
नईया यह डोलने ना, देना कन्हईया,
मुझे सागर में छोड़ नहीं, देना कन्हईया
तूँ है मेरा खिवईया...........
रखते ही आए, सब की मोहन, लाज रखनी है मेरी
सुनके पुकार, साँवरे आओ, "देरी न करिओ घनेरी"
मेरी आस तुम ही हो, ओ बृज के बसईया,
नईया यह डोलने ना, देना कन्हईया,
मुझे सागर में छोड़ नहीं, देना कन्हईया
तूँ है मेरा खिवईया........
श्रेणी : कृष्ण भजन
तू है मेरा खिवैया मै हु तेरी नईया // tu hai mera khivaiya mai hu teri naiya / Mridul Krishan Shastri
तू है मेरा खिवैया मै हु तेरी नईया लिरिक्स Tu Hai Mera Khivaiya Main Hu Teri Naiya Lyrics, Krishna Bhajan by Mridul Krishan Shastri
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।